उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना टेस्‍ट कराने के बाद ही जा सकेंगे ताजमहल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चीन और अन्‍य देशों में कोविड के बढ़ते केसों ने भारत में भी चिंता बढ़ा दी है। अब बढ़ी खबर आगरा से आ रही है। आगरा में ताजमहल का दीदार करने वालों के लिए अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

एएनआई की खबर के अनुसार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कहा है क‍ि अब ताजमहल में उन्‍हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जो कोरोना टेस्‍टिंग कराकर आएंगे। इस बारे में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के जिला सूचना अधिकारी अनिल सत्‍संगी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए अब सभी टूरिस्‍ट के लिए कोरोना टेस्‍टिंग अनिवार्य कर दी गई है। इससे पहले यह सिर्फ विदेशी टूरिस्‍ट के लिए अनिवार्य की थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते केस की वजह से अब हर व्‍यक्‍त‍ि जो ताजमहल में प्रवेश करेगा उसे कोरोना टेस्‍ट का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। 

बता दें क‍ि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग चीन, जापान, ब्राजील, अमेरिका के पर्यटकों के साथ ही इन देशों से लौटने वाले लोगों पर नजर रखेगा। सर्दी जुकाम, खांसी के साथ ही कोरोना के लक्षण मिलने पर जांच कराई जाएगी। 

Related Articles

Back to top button