कोरोना पॉजिटिव मिलने से सचिवालय में दहशत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश सचिवालय में एक विभाग के बाद अब दूसरे विभाग में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दहशत बढ़ गई है। खाद्य एवं रसद विभाग में एक अधिकारी सहित 17 कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब वित्त विभाग में विशेष सचिव ओम प्रकाश द्विवेदी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में अधिक से अधिक कर्मचारियों की कोरोना जांच कराए जाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश में गुरुवार से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी टीका लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश सचिवालय में कर्मचारियों को टीका लगाने के उद्देश्य से बापू भवन स्थित एलोपैथिक डिस्पेंसरी में टीकाकरण केंद्र बनाए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है। सचिवालय प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव एपी सिंह की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर टीकाकरण जल्द शुरू कराने का अनुरोध किया गया है।