गोमतीनगर विस्तार आठ घंटे PNG आपूर्ति ठप
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गोमती नगर विस्तार सहित ओमेक्स तक कि पीएनजी गैस सप्लाई रविवार को आठ घंटे बाधित रही। दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक बाधित रही। सप्लाई रात 10 के बाद धीरे धीरे चालू हुई है। गोमती नगर विस्तार महासमिति के सचिव उमाशंकर दुबे ने बताया कि नवरात्र का समय है शाम होते ही अपार्टमेंट से लेकर इंडिपेंडेंट हाउस तक अफरातफरी मच गई।
पीएनजी के अधिकारियों ने बताया कि गोमती नगर विस्तार कावेरी अपार्टमेंट के पास लगे पीएनजी के डीआरएस में मेंटिनेंस का काम चल रहा था देरी होने के कारण दिक्कत आई है। महासमिति के सचिव ने कहा कि अगर मेंटिनेंस का काम करना था तो समय से करना चाहिए और इसकी सूचना महासमिति को पूर्व में मिल गयी होती तो लोग पहले से कोई न कोई व्यवस्था करते । पीएनजी कंपनी की लापरवाही से आज अनेक लोग घरो में खाना नही बना पाए और कोरोना जैसे हालात में रेस्टोरेंट से खाना मंगाना पड़ा, बहुत से लोग नवरात्र व्रत है जिससे भी काफी दिक्कतें आईं।