अमूल प्लांट को बताया समाजवादी पार्टी का प्रोजेक्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में विकास की अधिकांश योजनाओं को अपनी सरकार के कार्यकाल का प्रोजेकट बताने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अब वाराणसी के विकास कार्यों को भी अपने कार्यकाल का बताया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को वाराणसी में जिस अमूल प्लांट का शिलान्यास किया गया, उसे अपनी सरकार की कार्ययोजना का बताया है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है। अखिलेश यादव ने लिखा है कि प्रदेश में सपा की सरकार के समय लखनऊ के साथ कानपुर और बनारस में अमूल के प्लांट लगाने का फैसला हुआ था। उन्होंने लिखा कि उस समय जो फैसला हुआ था उसे अमल में लाने में भाजपा सरकार ने पूरा कार्यकाल बिता दिया है। कैंचीजीवी भाजपा इस सच को छिपाएगी लेकिन कोई अमूल कंपनी से पूछे तो वो ‘दूध जैसा य सफेद सच’ बताएगी। यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।