भारत अब भी T20WC 2021 टाइटल जीतने की दावेदार
टीम इंडिया को बेशक टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले ही मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को अब भी विश्वास है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया खिताब जीतने के लिए उनकी फेवरेट है। उन्होंने ये भी विश किया की 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाए ।
ब्रेट ली ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया और भारत को तीन स्पिनर के साथ खेल सकता था। उन्होंने कहा कि भारत तीन स्पिनर के साथ उतर सकता था, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और मो. शमी शानदार तेज गेंदबाज हैं। अगर ये अपना काम सही तरीके से नहीं कर सकते हैं तो कौन कर सकता है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई खराबी नहीं थी, लेकिन आपको पाकिस्तान को क्रेडिट देना होगा क्योंकि उन्होंने ग्रेट क्रिकेट खेली। इस मैच में भारत के लिए सिर्फ विराट कोहली ही खड़े दिखे जिन्होंने कमाल की पारी खेली और जिस तरह से शाहीन अफरीदी की गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया था वो कमाल का था। उन्होंन पाकिस्तान के खिलाफ सही इंटेंट दिखाया।