त्योहारों पर गुलजार हुआ लखनऊ चिड़ियाघर
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :लाॅकडाउन के बाद एक बार फिर चिड़ियाघर दर्शकों से गुलजार हो गया है। लाकडॉउन में 80 दिन से अधिक दिनों तक बंद रहे चिड़ियाघर की रौनक अब त्योहारों वापस में लाैटने लगी है। जून महीने से अनलॉक वन में दूसरे सप्ताह से खुले चिड़ियाघर में पहले हर दिन 100-200 की संख्या दर्शक आते थे और अब यह संख्या एक हजार को पार कर रही है। बाल ट्रेन और बोटिंग को लेकर लाेगाें में उत्साह नजर आ रहा है।
अनलॉक वन में नौ जून से दुबारा खुले चिड़ियाघर में शुरुआती दिनों में जहां 80 से 100 की संख्या में दर्शक आ रहे थे। जून में 2199 दर्शक आए तो अक्टूबर में 30 हजार से अधिक दर्शक आ चुके हैं। सितंबर में बाल ट्रेन के संचालन शुरू होने के साथ ही अक्टूबर में वन्य जीव सप्ताह में बोटिंग की भी शुरुआत हुई। शारीरिक दूरी का पालन करने के चलते बाल ट्रेन में एक बार में 16 दर्शक ही सैर कर सकते हैं। दिन में बाल ट्रेन आधा दर्जन के आसपास चक्कर भी लगा रही है। चिड़ियाघरके सुरक्षार्मी इजहार ने बताया कि पहले के दिनों में लोग कम संख्या में आते थे, दो घंटे की शिफ्ट में 15-25 तक दर्शक आया करते थे, लेकिन अब धीरे धीरे संख्या बढ़ रही है।
ऐसे बढ़ी दर्शकों की संख्या
अनलॉक एक से अनलॉक पांच तक चिड़ियाघर आने वाले दर्शकों की संख्या लगभग 10 गुना हो गई है। नौ जून से खुलने के बाद अक्टूर तक ऐसे बढ़ी दर्शकों की संख्या।
महीना दर्शक संख्या
- जून 2199
- जुलाई 2718
- अगस्त 4216
- सितंबर 14,952
- अक्टूबर 30,151
थ्री डी हाल खुलेगा
लौह सारस का बसेगा घर
अनलॉक के दौरान ही जू में जंगल कैट के घर में नन्हे मेहमान आए हैं। जो अब लगभग तीन महीने के हो चुके हैं। ये पहला मौका है जब चिड़ियाघर में दुर्लभ पाई जाने वाली जंगल कैट के घर बच्चों ने जन्म लिया। उसके अलावा बहुत ही दुर्लभ लौह सारस का घर भी आबाद किए जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए उन्हें नए तैयार किये जाने वाले बाड़े में आने वाले दिनों में शिफ्ट किया जाएगा।