उत्तर प्रदेशराज्य

चीन में कोरोना ने मचाई तबाही, UP में खतरा ?

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:चीन में फिर से कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। अगले तीन माह में चीन के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है। दस लाख से ज्यादा लोगों की मौत की भी आशंका जताई गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के बाकी देशों पर भी कोरोना का बुरा असर पड़ सकता है। दुनिया के 10 प्रतिशत से ज्यादा लोग अगले तीन महीने में संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। रिपोर्ट ने दुनियाभर में हलचल बढ़ा दी है। भारत में भी लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।

क्या यूपी और भारत में कोरोना फिर से बढ़ने की आशंका है? 
डॉ. रजनीकांत का कहना है कि अभी कोरोना का कोई नया वैरिएंट सामने नहीं आया है। चीन में पुराने वैरिएंट से ही मरीजों की संख्या बढ़ रही है। भारत में 220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगा चुकी हैं। 100 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन की पहला डोज प्राप्त कर ली है। इनमें भी 95 करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन का दोनों डोज लग चुके हैं। जबकि 22 करोड़ से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिन्हें बूस्टर डोज भी लग गई है। ऐसे में फिलहाल यूपी समेत पूरे भारत में कोरोना की नई लहर आने की आशंका नहीं है। हालांकि, इसके बावजूद सरकार सभी तैयारियां कर रही है। अगर आगे चलकर स्थिति खराब होती है तो हम उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे पास पर्याप्त संख्या में कोरोना की जांच के लिए लैब्स हैं। जिनोम सिक्केंसिंग के लिए भी लैब्स तैयार हैं। इसके साथ ही लोगों से एक बार फिर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।कोरोना से जुड़े आंकड़ों को देखें तो पिछले हफ्ते संक्रमण के चलते देशभर में 12 मौतें दर्ज की गई हैं। पिछले तीन दिनों से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है। मार्च 2020 के बाद दैनिक मृत्यु के मामले में यह सबसे कम है। कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले सप्ताह कोरोना के 1103 नए मामले दर्ज किए गए है। यह पहले लॉकडाउन 23-29 मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है। तब 736 नए मामलों का पता चला था, जिसके बाद अगले सप्ताह यह आंकड़ा बढ़कर 3,154 पहुंच गया था।

Related Articles

Back to top button