श्रीकृष्ण जन्मस्थान ईदगाह विवाद के केसों की सुनवाई अब…..
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री के मामले में अदालत ने पांच जनवरी की तारीख तय की है। केस में हाईकोर्ट द्वारा स्टे किया हुआ है। अधिवक्ता गोपाल खंडेलवाल ने सीनियर सिविल जज की अदालत में बताया कि आगामी बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।
वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि उनके केस में सुन्नी सेंटर वक्फ बोर्ड अदालत में हाजिर नहीं हुआ है। महासभा के पदाधिकारी अनिल त्रिपाठी के वाद में भी विपक्ष को हाजिर होने को नोटिस दिया गया है। ठाकुर केशव देव मंदिर के सेवायत पवन शास्त्री के वाद में भी अदालत में नोटिस दिए जाने संबंधी प्रक्रिया पूरी की गई। अधिवक्ता दीपक देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि तीनों वाद में अदालत ने पांच जनवरी की सुनवाई की तारीख तय की है।