तेज बारिश से सड़कों पर भरा पानी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में गुरुवार दोपहर झमाझम बारिश हुई। करीब 1 घंटे की बारिश में सड़कों पर पानी भर गया। बारिश से कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस कैंपस की पीछे की दीवार अचानक ढह गई है। दीवार ढहने से 9 टू-व्हीलर गाड़ियां मलबे में दब गईं। पुलिस ने नगर निगम की टीम की मदद से मलबा हटाना शुरू किया है।
प्रतापगढ़ में भी दोपहर में तेज बारिश हुई। घरों के भीतर तक गंदा पानी घुस गया। ज्यादातर सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। एसपी ऑफिस, सीओ सिटी समेत कई कार्यालयों में अंदर तक बरसात का पानी भर गया।मौसम विभाग ने UP के 14 जिलों में 24 घंटे का बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में आज बारिश होने का येलो अलर्ट है। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के बीच बिजली की गरज चमक भी होगी।