चार IAS अफसरों के तबादले
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को चार आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। तीन आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, दो आइएएस अधिकारियों के दायित्व कम किए गए हैं। विशेष सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी को विशेष सचिव निर्वाचन और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। वह पहले भी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रह चुके हैं।
अपर आयुक्त गन्ना प्रमोद कुमार उपाध्याय को भी विशेष सचिव निर्वाचन और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है। अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविंद कुमार से अपर मुख्य सचिव सार्वजनिक उद्यम व महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो का प्रभार ले लिया गया है। श्रमायुक्त मोहम्मद मुस्तफा को प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम और महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो के पद पर भेजा गया है।