20 दिसंबर तक प्रभावित रहेगा कई ट्रेनों का संचालन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर वॉशेबल एप्रेन कार्य के चलते छह से बीस दिसंबर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। 04320/19 लखनऊ-शाहजहांपुर और 04356/55 लखनऊ-बालामऊ स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई है।

वहीं 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 दिसंबर और सात व 14 जनवरी को मानकनगर, ऐशबाग, मल्हौर व बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं वापसी में 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 12, 19, 26 दिसंबर और दो, नौ व 16 जनवरी को इसी रूट से लौटेगी। 01823/24 लखनऊ-झांसी स्पेशल छह से बीस दिसंबर तक कानपुर सेंट्रल से ही चलेगी।
चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर वॉशेबल एप्रेन कार्य के चलते छह से बीस दिसंबर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। 04320/19 लखनऊ-शाहजहांपुर और 04356/55 लखनऊ-बालामऊ स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई है।
वहीं 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 दिसंबर और सात व 14 जनवरी को मानकनगर, ऐशबाग, मल्हौर व बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं वापसी में 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 12, 19, 26 दिसंबर और दो, नौ व 16 जनवरी को इसी रूट से लौटेगी। 01823/24 लखनऊ-झांसी स्पेशल छह से बीस दिसंबर तक कानपुर सेंट्रल से ही चलेगी।