उत्तर प्रदेशलखनऊ

एथलेटिक्स का बड़ा सेंटर बनेगा बाबू स्टेडियम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केडी सिंह बाबू स्टेडियम को एथलेटिक्स का बड़ा सेंटर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत यहां आठ लेन का अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक ट्रैक बनाने के साथ फ्लड लाइट लगाने की भी योजना है। इससे स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हो सकेंगी। स्टेडियम में बाकी खेल स्पर्धाओं का आयोजन पहले की तरह जारी रहेगा।

क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी ने बताया कि स्टेडियम के आधुनिकीकरण के लिए 25 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। इसमें आठ लेन वाला सिंथेटिक ट्रैक बनना है। यहां बाकी खेलों की सुविधाएं भी बेहतर होंगी, ताकि भविष्य में बड़े आयोजन हो सकें। वैसे तो शहर में तीन बड़े सिंथेटिक ट्रैक (35वीं वहिनी महानगर, साई सेंटर और स्पोर्ट्स कॉलेज) हैं, लेकिन वहां खिलाड़ियों के रहने की सुविधा न होने से आयोजकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।ऐसे में शहर के बीचोंबीच मौजूद केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ट्रैक बिछ जाने से प्रांगण में मौजूद डॉरमेट्री में खिलाड़ियों के ठहरने और खाने की समस्याएं दूर हो जाएंगी। स्टेडियम में फ्लड लाइट लगने से शाम के समय भी स्पर्धाएं और ट्रेनिंग हो सकेगी।  ऐसे में शहर के बीचोंबीच मौजूद केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ट्रैक बिछ जाने से प्रांगण में मौजूद डॉरमेट्री में खिलाड़ियों के ठहरने और खाने की समस्याएं दूर हो जाएंगी। स्टेडियम में फ्लड लाइट लगने से शाम के समय भी स्पर्धाएं और ट्रेनिंग हो सकेगी।  

Related Articles

Back to top button