आवासीय परिसर में चला बुलडोजर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी लखनऊ के सिंचाई विभाग परिसर में बुलडोजर की कार्यवाही की गई। सिंचाई विभाग परिसर में अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त किया गया।बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने आवासीय परिसर में अवैध कब्जा कर रखा था। जिसको लेकर विभाग के द्वारा कई बार नोटिस भी दी गई थी। नोटिस के बाद खुद कार्रवाई न करने पर बुधवार को सिंचाई विभाग के परिसर में अवैध कब्जे पर कार्यवाही की गई।
हजरतगंज के बालू अड्डे स्थित बने सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर में खाली पड़ी जमीन पर कई कर्मचारियों ने घर बनवा लिया था। विभाग के कर्मचारियों की शह पर कुछ बाहरी लोगों ने भी सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर में घर बनाकर रह रहे थे।विभाग के द्वारा कई बार कर्मचारियों को नोटिस देकर खुद कब्जे को हटाए जाने के लिए समय दिया था। लेकिन खाली पड़ी जमीनों पर किए गए कब्जे पर कोई भी कार्यवाही कर्मचारियों के द्वारा नहीं की गई। जिसके बाद बुधवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से अवैध कब्जे को धरती करण किया गया।