उत्तर प्रदेशराज्य

सरसों का तेल पहुंचा 190 रुपये लीटर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : त्योहार की शुरुआत अभी पूरी तरह हो भी नहीं पाई है कि खाद्य तेल बिना कढ़ाई चढ़े ही उबलना शुरू हो गए हैं। उत्पादन बेहतर होने के बाद भी खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों को जिम्मेदार रोक पाने में असफल हैं। साफ है कि जमा खोरी पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। तभी तो करीब एक पखवारा पहले तक 180 से 185 रुपये लीटर बिक रहा तेल अब 190 रुपये लीटर का आंकड़ा छू चुका है। कारोबारी कहते हैं कि सरसों को तेल दो रुपये लीटर तक जाएगा। यही नहीं रिफाईंड भी पीछे नहीं है। इसमें भी पांच रुपये लीटर की तेजी दर्ज की गई है। लगातार बढ़ रही कीमतों पर कौन रोक लगाएगा।

    अभी त्योहार की शुरुआत अभी पूरी तरह हो भी नहीं पाई है कि खाद्य तेल बिना कढ़ाई चढ़े ही उबलना शुरू हो गए हैं।

थोक में बैल कोल्हू ब्रांड सरसों तेल की कीमत 1,870 (दस पाउच एक लीटर वाले यानी दस लीटर) का भाव गुरुवार को 1870 रुपये है। वहीं फॉरच्यून ब्रांड रिफाइंड ऑयल 2,360 (16 पाउच एक लीटर वाले यानी 16 लीटर) रुपये है।

Related Articles

Back to top button