समीक्षा अधिकारी बन कर ठगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के पारा कोतवाली में समीक्षा अधिकारी बन ठग ने छह लोगों से लाखों ठग लिए। पीड़ितों ने डीजीपी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनके निर्देश पर पारा थाना पुलिस ने तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
सब इंस्पेक्टर और शिक्षक की नौकरी के नाम पर लिए पैसे
दुबग्गा बेगरियाखेड़ा निवासी राजू वर्मा के मुताबिक उसकी मुलाकात एटा निवासी दीपक यादव से हुई थी। उसने खुद को सचिवालय में समीक्षा अधिकारी होने की बात कही।
वह मुलाकात करने के लिए राजू को कई बार लोकभवन और बापू भवन के गेट पर बुला चुका था। इस दौरान दीपक ने सब इंस्पेक्टर और शिक्षक की नौकरी निकलने की बात कही।
इन पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये खर्च करने की बात कही। दीपक की बातों में आकर पैसे देने की हामी भर दी।
उसने नौकरी के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे। दीपक ने उसके साथ पांच और लोगों से पांच-पांच लाख लिए।
नौकरी न मिलने पर सबने एतराज किया। पूछताछ करने पर दीपक टाल मटोल करता रहा। फिर मोबाइल बंद कर गायब हो गया।
डीजीपी से मिलकर की शिकायत, निर्देश पर दर्ज हुई शिकायत
राजू के मुताबिक थाने और अन्य अधिकारियों के यहां चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। इस पर डीजीपी के यहां शिकायत की।जिसके बाद आरोपी दीपक, ऊषा यादव और उन्नाव निवासी दीपक कुमार के खिलाफ पारा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ।