स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कांग्रेस नेता राहुल गांध (Rahul Gandhi) ने पंजाब के पटियाला से हाथरस की घटना (Hathras Case) को लेकर सरकार पर हमला बोला। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन देश के प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते हैं। मैं पीड़ित परिवार को बताना चाहता हूं कि वे अकेले नहीं हैं, हम उनके लिए खड़े हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश को धकेला जा रहा है, मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है। हाथरस जैते समय मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो क्या बड़ी बात है। ऐसी सरकार है अगर हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा, लाठी लगेगी…ठीक है खा लेंगे धक्का क्या बड़ी बात है।
कृषि कानूनों पर हल्ला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये जो कानून प्रधानमंत्री जी ने बनाए हैं, ये खेती के मौजूदा ढांचे, खाद्य सुरक्षा के मौजूदा ढांचे को नष्ट करने का तरीका है। ये किसानों पर आक्रमण है और इस आक्रमण को हम रोकेंगे और इन कानूनों के खिलाफ हम लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इन कानून से फायदा होता तो फिर संसद में डिबेट क्यों करवाई, अगर फायदा है तो कोरोना के वक्त ही क्यों पास किया।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा की ये देश अपने युवाओं को रोज़गार नहीं दे पाएगा, नरेंद्र मोदी ने ढांचा तोड़ दिया है। अब नरेंद्र मोदी खेती के ढांचे को तोड़ने जा रहे हैं, अगर खेती के ढांचे को तोड़ दिया तो एक तरफ रोज़गार नहीं मिलेगा और दूसरी तरफ भोजन नहीं मिलेगा। मैं आज जो कहूंगा उसका भी मजाक उड़ाया जाएगा लेकिन 6 महीने बाद लोगों को समझ में आएगा।