तेज बारिश के बीच हाईकोर्ट पहुंचे मुकुल गोयल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मैनपुरी में दो साल पहले जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई एक नाबालिग छात्रा की हत्या मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश के DGP मुकुल गोयल की पेशी हुई। तेज बारिश के बीच DGP हाईकोर्ट पहुंचे। बारिश के चलते सुनवाई भी थोड़ी देर से शुरू हुई। अभी मुकुल गोयल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएन भंडारी की कोर्ट में मौजूद हैं।
बुधवार को कोर्ट ने DGP से पढ़वाई थी FIR
इससे पहले बुधवार को भी DGP हाईकोर्ट में पेश हुए थे। तब कोर्ट ने छात्रा की हत्या से जुड़े कई सवाल किए थे। कोर्ट ने डीजीपी से FIR की कॉपी अपने सामने पढ़वाई और जमकर फटकार लगाई। इस पर डीजीपी के माथे पर पसीना आ गया।
हाईकोर्ट ने डीजीपी को एसपी मैनपुरी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि एसपी मैनपुरी को हटाएं या जबरन रिटायर किया जाए। कार्रवाई नहीं की गई तो कड़े कदम उठाए जाएंगे।