पेट्रोल पंप पर मां-बेटी की दबंगई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नोएडा और कानपुर के बाद अब लखनऊ में दबंग मां-बेटी का वीडियो सामने आया है। जिसमें मां-बेटी एक युवक से विवाद करती हुई दिख रहीं हैं। मोबाइल से वीडियो बना रहे युवक से भी भद्रता की। उसे वीडियो बनाने से मना कर रही है। सूचना पर पुलिस पहुंची, तब तक सभी घर जा चुके थे।
वीडियो सोमवार शाम लखनऊ के1090 चौराहे के पास पेट्रोल पंप का है। वीडियो में दिख रहा है कि युवती युवक पर हमलावर हो गई। लगातार युवक पर वीडियो बनाने को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही है। इसमें उसकी मां भी साथ देती दिख रही है। वीडियो बना रहे युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश कर रही है।
गौतमपल्ली थाना इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया, “पेट्रोल पंप पर कार से मां-बेटी पेट्रोल लेने आई थी। उनकी कार में हैंड-ब्रेक नहीं लगी थी। कार ढलान पर होने के चलते पीछे खड़ी एक कार से टकरा गई। जिसको लेकर कार मालिक से विवाद हुआ था। किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। गाड़ी नंबर के आधार पर दोनों पक्षों के विषय में जानकारी की जा रही है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।