उत्तर प्रदेशराज्य

पांच चरणों में ऑनलाइन काउंसिलिंग आज से

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि ने यूपीएसईई (उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी किया है। काउंसिलिंग सोमवार से शुरू होगी, जिसमें चार चरण सामान्य और पांचवां चरण विशेष होगा।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि ने यूपीएसईई (उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी किया है। काउंसिलिंग सोमवार से शुरू होगी जिसमें चार चरण सामान्य और पांचवां चरण विशेष होगा।

काउंसिलिंग शेड्यूल 

पहला चरण : पहले चरण के लिए 19 से 22 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 20-23 अक्टूबर तक दस्तावेजों के सत्यापन होंगे। अभ्यर्थी 20-26 अक्टूबर तक विकल्प भर सकेंगे। 26 को सीटें आवंटित होंगी। 29 तक अभ्यर्थी फीस जमा करके अपनी सीट रिजर्व करा सकेंगे।

दूसरा चरण : अभ्यर्थी 30 से दो अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। दस्तावेज सत्यापन 30 से तीन अक्टूबर तक। पांच अक्टूबर तक विकल्प भर सकेंगे। पांच अक्टूबर को सीटें आवंटित होंगी। पांच से आठ अक्टूबर तक अभ्यर्थी फीस जमा करके सीट रिजर्व कराएंगे।

तीसरा चरण : नौ से 11 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन। नौ से 12 नवंबर तक दस्तावेज सत्यापन, 13 नवंबर तक विकल्प भर सकेंगे। 13 को सीट आवंटन, 17 तक फीस जमा करके सीट रिजर्व कराएंगे।

चौथा चरण : 26 से 28 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन। 29 तक दस्तावेज सत्यापन, 30 अक्टूबर तक विकल्प भर सकेंगे। 30 अक्टूबर को सीट आवंटन और दो दिसंबर तक फीस जमा करके सीट रिजर्व करा सकेंगे।

पांंचवां विशेष चरण : बची हुई सीटों को लेकर एक दिसंबर से दो दिसंबर तक पांचवें चरण के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। दस्तावेज सत्यापन तीन दिसंबर तक होंगे। पांच दिसंबर को सीट आवंटित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button