उत्तर प्रदेशराज्य

मंदिर में हादसे के बाद भी नहीं सुधरे हालात

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर भीड़ के कारण हुए हादसे के बाद हालात नहीं सुधर रहे हैं। मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। जब भीड़ का रेला मंदिर में प्रवेश कर रहा था, तब गलियों में भी लोगों की भीड़ देखी गई। इसे नियंत्रित करने की कोई व्यवस्था प्रशासन की ओर से नहीं दिखी। पुलिस भी हरकत में नजर नहीं आई। भीड़ के दबाव में फिरोजाबाद की 68 वर्षीय वृद्धा राजकुमारी घायल हो गई और परिवार से बिछड़ गई। बाद में परिजन मिले।

बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भी

रविवार को ठाकुर बांकेबिहारी में कई श्रद्धालु जूते-चप्पल पहनकर प्रवेश कर गए। मंदिर सेवायतों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। इससे जहां मंदिर की मर्यादा बिगड़ी है वहीं प्रशासनिक और नगर निगम प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। श्रद्धालुओं के द्वारा जूते चप्पल से मंदिर में प्रवेश करने को लेकर मंदिर सेवायतों ने भारी नाराजगी जताई है।

Related Articles

Back to top button