उत्तर प्रदेशराज्य

कॉमेडियन को होश में लाने के लिए डॉक्टर्स ने उठाए ये कदम

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने आश्वासन दिया है कि कॉमेडियन ठीक हो जाएंगे, हालांकि इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं और बीते 15 दिनों से अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह अब भी बेहोश और वेंटिलेटर पर हैं। उनके प्रशंसक, दोस्त और सहयोगी लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

होश में लाने के लिए डॉक्टर्स ने उठाए ये कदम

क्यों नहीं आ रहा राजू को होश?

डॉक्टर्स के अनुसार राजू को होश इसलिए नहीं आ रहा है क्योंकि उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा है। यदि राजू के दिमाग के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन पहुंच जाता है तो उन्हें होश में आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। 

 काम नहीं कर रहा राजू का दिमाग, कॉमेडियन को होश में लाने के लिए डॉक्टर्स ने उठाए ये कदम

राजू श्रीवास्तव का स्वास्थ्य अब स्थिर है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के ब्रेन को छोड़कर उनकी पूरी बॉडी सामान्य रूप से काम कर रही है। हालांकि, कॉमेडियन के ब्रेन का संक्रमण पूरी तरह से खत्म कर हो चूका है। ऐसे में डॉक्टर्स अब न्यूरो फीजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सपर्ट फीजियोथेरेपिस्ट की टीम अब राजू श्रीवास्तव का इलाज करेगी।

Related Articles

Back to top button