चालान करने पर भड़की अधिवक्ता की पत्नी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दारोगा ने मेरे से अभद्रता की और लात मार कर कार का साइड मिरर तोड़ दिया। मैं कुछ देर के लिए कार खड़ी करके अपने रिश्तेदार के घर खाना देने गई थी। यह आरोप लगाते हुए सोमवार सुबह एक महिला का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास का है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने चौकी प्रभारी मवैया के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।चौकी इंचार्ज मवैया प्रमोद कुमार रविवार रात पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे। इस बीच दुर्गापुरी स्टेशन के पास एक सफेद रंग की कार सड़क पर अवैध पार्किंग में खड़ी मिली। चौकी प्रभारी ने कार की फोटो खींची और उसका चालान कर दिया। इंस्पेक्टर आलमबाग धनंजय सिंह इस बीच महिला आ गई। वह हंगामा करने लगीं। दारोगा पर अभद्रता और लात मार कर साइड मिरर तोड़ने का आरोप लगाया। दारोगा प्रमोद कुमार से नोकझोक हो गई। कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
इंस्पेक्टर के मुताबिक, महिला ने पूछताछ में बताया कि वह पुराने लखनऊ की रहने वाली हिना खान हैं। उनके पति सादिक अली अधिवक्ता हैं। वह परिवारजन के साथ दो कार से मवैया स्थित अपने मायके आयी थीं। एक कार गली में खड़ी की और दूसरी सड़क पर। इसके बाद वह चली गईं। कुछ देर बाद लौटीं तो पुलिस ने चालान कर दिया था। वायरल वीडियो का डीसीपी सेंट्रल ने संज्ञान लिया। उन्होंने एसीपी आलमबाग शिवाजी सिंह को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसीपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।