उत्तर प्रदेशराज्य

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसे से सीएम दुखी

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार देर रात क्षमता से अधिक श्रद्धालु के एकत्र होने से हादसे में जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारीजन के प्रति अपनी संवेदना व्यकत करने के साथ ही सभी घायलों के समुचित इलाज का निर्देश भी दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार आधी रात के बाद हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारीजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने मथुरा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों पर धर्म स्थलों में भीड़ को देखते हुए और कड़े इंतजाम किए जाए, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।कोरोना संक्रमण काल के बाद मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। मंदिर प्रांगण में क्षमता से अधिक लोगों के एकत्र होने के कारण लोगों का दम घुटने लगा। आधी रात के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दर्शन के लिए मंदिर में क्षमता से अधिक श्रद्धालु पहुंचने से लोगों का दम घुटने लगा। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हैं। 

Related Articles

Back to top button