उत्तर प्रदेशराज्य
कई दुकानों में देर रात लगी आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के सबसे व्यस्त अमीनाबाद में लाटूश रोड पर रविवार रात कई दुकानों में आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। देर रात तक दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे। चौक फायर स्टेशन अफसर आरके यादव ने बताया कि लाटूश रोड के जानकी बाजार में एक लाइन से प्लास्टिक आइटम की दुकानें हैं।
रात करीब 11:30 बजे यहां आग लगने की सूचना मिली। इस घनी आबादी वाले इलाके में किसी तरह दमकल पहुंच पाई। उन्होंने बताया कि पांच से सात दुकानें आग की चपेट में हैं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। आस-पास के घरों को एहतियातन खाली करवा दिया गया था।