उत्तर प्रदेशराज्य

UP में 74 हजार नौकरियों का ऐलान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नौकरियों का बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अलग-अलग विभागों में 74 हजार रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेल वार्डर समेत कई पदों पर नियुक्त हुए 5,805 युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिया

सीएम ने शुक्रवार इसके लिए अलग-अलग चयन आयोग के चेयरमैन के साथ मीटिंग की। सभी को निर्देश दिया कि यह काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से होना है। खराब छवि वाले स्कूलों को एग्जाम सेंटर बिल्कुल न बनाया जाए। परीक्षाएं पूरी तरह नकल विहीन होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन के लिए तिथि जल्द तय कर दी जाएगी।

परीक्षार्थियों की परीक्षा देने की अधिक दूरी तय करनी पड़े
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भर्तियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के समय अभ्यर्थियों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए अधिक दूरी न तय करनी पड़े। हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षाएं नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से आयोजित की जाएं। सीएम ने सभी आयोग/बोर्ड के अध्यक्षों से समय से भर्तियां करने की कहा है।

Related Articles

Back to top button