उत्तर प्रदेशराज्य

चार और राज्‍य खोलेंगे अपना गेस्‍ट हाउस

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दिव्य राम मंदिर के साथ रामनगरी में प्रस्तावित वैदिक सिटी की ओर देश-दुनिया की दृष्टि लगी हुई है। यही कारण है कि यहां बसने की इच्छा लेकर देश के कई राज्यों से प्रस्ताव आने शुरू हो गए हैं। बीते साल कर्नाटक राज्य की ओर से वैदिक सिटी के रूप में प्रस्तावित भव्य अयोध्या टाउनशिप में अपने राज्य का अतिथि गृह बनाने के लिए राज्य सरकार के माध्यम से प्रस्ताव दिया जा चुका है, वहीं यह श्रृंखला अब अन्य राज्यों के प्रस्ताव के रूप में आगे बढ़ रही है।कर्नाटक के बाद चार और राज्यों ने भव्य अयोध्या टाउनशिप में अपने राज्य का अतिथि गृह व धार्मिक केंद्र खोलने की इच्छा प्रकट करते हुए भूमि प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव दिया है। राज्यों के प्रस्ताव उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को मिल चुके हैं। रामनगरी में अतिथि गृह खोलने का प्रस्ताव भेजने वाले नए राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम शामिल हैं।

दिव्य राम मंदिर के साथ रामनगरी में प्रस्तावित वैदिक सिटी की ओर देश-दुनिया की दृष्टि लगी हुई है। 

इन राज्यों में किसी ने दो तो किसी ने पांच एकड़ भूमि का प्रस्ताव भेजा है। यही नहीं तिरूपति बालाजी ट्रस्ट की ओर से भी पांच एकड़ भूमि के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को भेजा गया है। रामनगरी के बरहटा, तिहुरा और शाहनवाजपुर में मिला कर 1194 एकड़ की यह टाउनशिप विकसित की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर इस टाउनशिप को वैदिक सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों सहित दुनिया के विभिन्न देशों के अतिथि गृह के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।आवास विकास परिषद के एक उच्चाधिकारी ने बताया कि टाउन शिप में भूमि प्राप्त करने के लिए राज्यों के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं, जो विचाराधीन हैं। भव्य अयोध्या के लिए अब तक परिषद 600 एकड़ भूमि क्रय कर चुका है। गत वर्ष जुलाई के महीने में कर्नाटक सरकार के प्रतिनिधि रामनगरी का भ्रमण कर टाउनशिप स्थल सहित विजन डाक्यूमेंट का अवलोकन कर चुके हैं। सीएम की मंशा के अनुरूप भव्य अयोध्या को विस्तार दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button