यूपी में कोरोना फिर से बना जानलेवा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में आई तेजी अब जानलेवा बन चुकी हैं। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 24 घंटे के भीतर 2 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई हैं। 4 दिन पहले एक बुजुर्ग महिला की मौत रिकॉर्ड की गई थी।
वही एक्टिव केस भी बढ़कर 5 हजार 647 हो गए हैं। बड़ी बात ये हैं कि महज 15 दिन के भीतर एक्टिव केस की 3100 से बढ़कर 5600 के पार जा चुके हैं। यानी 182% का इजाफा हुआ हैं। यूपी के 4 शहरों में पॉजिटिव रेट 5% से ज्यादा हैं।कोरोना के मामलों में आई इस तेजी का सबसे डराने वाला पहलू ये है कि एक बार फिर से डॉक्टर संक्रमित होना शुरु हो चुके। दूसरी लहर की शुरुआत में भी सबसे पहले डॉक्टरों से ही कोरोना की शुरुआत हुई थी। प्रदेश में सबसे ज्यादा केस लखनऊ से आ रहे हैं। यहां मंगलवार को 78 नए मामले रिपोर्ट हुए।
KGMU कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ.विपिन पुरी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते केस चिंताजनक जरूर है पर पैनिक होने की जरूरत नही हैं। फिलहाल सतर्कता बढ़ाने की जरूरत हैं। हमें कोरोना से बचाव के सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा।