आरक्षण सूची पर पांच सौ से अधिक आपत्तियां
स्वतंत्रदेश,लखनऊ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए जारी की गई अनंतिम सूची पर पांच सौ से अधिक आपत्तियां अब तक मिल चुकी हैं। इनमें ब्लाक कार्यालयों पर दाखिल आपत्तियों का ब्योरा शामिल नहीं है, जिनकी गिनती जारी है। 12 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 15 मार्च को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
तीन मार्च को पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी की गई थी। राजधानी में 494 ग्राम पंचायतों के अलावा जिला पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुखों के लिए भी आरक्षण सूची जारी की गई थी। जिला पंचायत राज अधिकारी एनके साहू के मुताबिक आठ मार्च आपत्तियां दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। देर रात तक पांच सौ से अधिक आपत्तियां मिली थीं। इनमें आठों ब्लाक कार्यालय में जमा की गईं आपत्तियां शामिल नहीं हैं
प्रधानी के लिए महिला सामान्य सीट की मांग
पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की जारी अनंतिम सूची को लेकर कई पंचायतों में विरोध देखने को मिल रहा है। गोधना ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान की पिछड़ी जाति महिला सीट के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को बीकेटी ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गलत आरक्षण जारी होने का आरोप लगाते हुए गांव की सीट सामान्य महिला के लिए तय किए जाने की मांग की।
कहां कितनी आपत्तियां
- जिला पंचायत कार्यालय-346
- डीएम कार्यालय- 239
- कुल पंचायत – 494 पंचायत
- 333 ग्राम पंचायतें आरक्षित, 161 अनारक्षित
चिनहट ब्लाक -18
- अनुसूचित जाति महिला-दो।
- अनुसूचित जाति-चार।
- पिछड़ी जाति महिला-दो।
- पिछड़ी जाति-तीन।
- महिला-दो सीटें।सरोजनीनगर ब्लाक – 47
- अनुसूचित जाति महिला-चार सीट।
- अनुसूचित जाति-आठ।
- अनुसूचित जाति महिला-चार।
- पिछड़ी जाति-आठ।
- महिला-आठ।ब्लाक प्रमुख की आठ सीटों में केवल दो सामान्य
- सीटें श्रेणी
- बीकेटी- अनुसूचित जाति
- मलिहाबाद- महिला
- मोहनलालगंज- अनारक्षित
- गोसाईगंज- पिछड़ी जाति
- सरोजनीनगर- अनुसूचित जाति
- माल- अनुसूचित जाति महिला
- काकोरी- पिछड़ी जाति महिला
- चिनहट- अनारक्षित