केदारनाथ में होटल बुकिंग के नाम पर ठगे हजारो रुपये
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:केदारनाथ में होटल बुकिंग के नाम पर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 57 हजार रुपये ठग लिए। वहीं साइबर जालसाजों ने एक अन्य व्यक्ति को बैंककर्मी बन जाल में फंसाया और 72 हजार रुपये की चपत लगा दी। ठगी का शिकार हुए दोनों ही पीड़ितों ने आलमबाग और आशियाना थाने में केस दर्ज कराया है।आलमबाग कैलाशपुरी में जितेंद्र विक्रम सिंह अपने परिवार संग रहते हैं। उनके मुताबिक उनका बेटे सुमित को केदारनाथ यात्रा के लिए होटल बुक कराना था। ऑनलाइन सर्च करने पर उसे सुनील गेस्ट हाउस का नंबर मिला। नेट से मिले नंबर परकॉल करने पर भारी भीड़ होने का हवाला देते हुए सुनील गेस्ट हाउस कर्मी सुमित से ऑनलाइन रुपये भेजने के लिए कहा। आरोपी ने करीब 57 हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद ना तो आरोपी ने कमरा बुकिंग का कोई मेसेज भेजा और न ही फोन उठाया। कई बार कॉल करने पर आरोपी ने फोन भी बंद कर दिया।
छानबीन करने पर जितेंद्र विक्रम सिंह को ठगी का पता चला। अब उन्होंने इस संबंध में आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा आशियाना रजनीखंड में अशोक कुमार पांडेय रहते हैं। उनका एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक में खाता है। चंद रोज पहले उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने बैंककर्मी बनकर उनसे बात की और एक एप डाउनलोड़ कराई। साथ ही एप के माध्यम से उनके खातों से संबंधित गोपनीय जानकारी हासिल कर दोनों खाते से 72 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये कटने का मेसेज आने पर अशोक कुमार को ठगी का एहसास हुआ। 26 अप्रैल को उन्होंने आशियान थाने में केस दर्ज कराया।