उत्तर प्रदेशराज्य

उमेश हत्याकांड के 15 दिन बाद भी 5 शूटर फरार

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:उमेश पाल हत्याकांड के 15 दिन बीत चुके हैं। लेकिन, अभी तक वारदात को अंजाम देने वाले 5 शूटरों तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है।

SOG, STF और यूपी पुलिस की 22 टीमें इन्हें पकड़ने के लिए 2 देश, 8 राज्य, 13 जिलों में 500 जगह छापेमारी की। लेकिन, हत्याकांड को लीड करने वाले अतीक अहमद का बेटा असद, मुस्लिम गुड्‌डू, गुलाम, अरमान और साबिर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।अभी तक क्रेटा कार चलाकर असद को घटनास्थल तक लाने वाले अरबाज, पहली गोली चलाने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए। अतीक के परिवार की मदद करने वाले 3 आरोपियों और करीबियों के घर बुलडोजर चला। अतीक अहमद के बेटे असद के साथ शूटर अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 5 शूटरों को पकड़ने के लिए अभी तक स्पेशल टास्क फोर्स (STF) नेपाल और थाईलैंड में छापेमारी कर चुकी है। STF की टीमें पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात और पंजाब, महाराष्ट्र में छापे मार चुकी हैं। लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।हर शूटर के लिए 3 डेडीकेटेड टीमें काम कर रही हैं। 3 टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है। जबकि 4 टीमें पूछताछ और तलाशी के दौरान मिलने वाली अहम जानकारियों की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी हैं।

Related Articles

Back to top button