उत्तर प्रदेशराज्य
TMC सांसदों पर लटकी निलंबन की तलवार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामें की भेंट चढ़ रहा है। गुरुवार को संसद के उच्च सदन राज्य सभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से कागज छीनने और उसे फाड़कर हवा में उछालने वाले टीएमसी के सांसद शांतनु सेन के व्यवहार पर आज हंगामे के आसार हैं।
केंद्र सरकार की तरफ से आज इस संबंध में एक प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किए जाने के आसार हैं। संभावना ये भी है कि सेन को उनके द्वारा किए गए अशोभनीय कृत्य के लिए सदन से एक सप्ताह के लिए निलंबित भी किया जा सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीएमसी के सदन में हंगामे पर कहा कि ये उनकी पुरानी परंपरा है। उन्होंने इसको अशोभनीय बताया है।