उत्तर प्रदेशराज्य
एक मिनट के लिए थम जाएगा पूरा शहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:15 अगस्त को एक मिनट के लिए पूरा लखनऊ शहर थम जाएगा। ऐसा सुबह 9 बजे पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान होने के चलते होगा।बुधवार को एक प्रेसवार्ता में मंडलायुक्त रोशन जैकब और डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अपील लोगों की है कि विधान भवन पर झंडारोहण के तुरंत बाद राष्ट्रगान होगा।
इसका प्रसारण पूरे लखनऊ में एलइडी स्क्रीन, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और स्मार्ट सिटी लगे आईटीएमएस के जरिए होगा। चौराहों पर रेड सिग्नल भी इस दौरान हो जाएगा। लोगों से अपील है की इस दौरान राष्ट्रगान को सम्मान देते हुए अपनी जगह पर खड़े हो जाएं।बुधवार को एक प्रेसवार्ता में मंडलायुक्त रोशन जैकब और डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अपील लोगों की है कि विधान भवन पर झंडारोहण के तुरंत बाद राष्ट्रगान होगा।