हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली यात्रा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी के फतेहपुर में घर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत डाक विभाग के अधिकारी व कर्मियों ने बच्चे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। दूसरी ओर समाजसेवी यूथ आइकॉन ने स्कूली बच्चों को तिरंगा झंडा देकर घर पर फहराने के साथ अभियान को फसल बनाने की अपील की है।
11 से 18 अगस्त तक निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
प्रदेश सरकार के आदेश पर फतेहपुर जिले में 11 से 18 अगस्त तक हर घर अभियान के तहत डाक विभाग के डाक अधीक्षक अतुल कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्कूली व कर्मियों ने तिरंगा यात्रा डाक घर से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पटेल नगर होकर वापस डाकघर में सम्पन्न हुई।डाक अधीक्षक अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा झंडा यात्रा निकलकर लोगों को अभियान को फसल बनाने की अपील किया गया है। वहीं दूसरी ओर समाजसेवी/यूथ आइकॉन अनुराग श्रीवास्तव ने 105 स्कूली बच्चों को तिरंगा झंडा देकर 13 से 15 अगस्त तक घरों में फहराने की अपील किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा हमारे देश की आन बान शान है। राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान के साथ अपने घर पर फहराए और राष्ट्रगान जरूर करें