उत्तर प्रदेशराज्य

भाजपा धर्म-जाति की राजनीति नहीं करती

स्वतंत्रदेश,लखनऊ ;मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) न जाति की राजनीति करती है, न धर्म की। हमारा एक धर्म है, वह है राष्ट्र धर्म। इस धर्म को जो भूलेगा, समाज उसे विस्मृत कर देगा। पिछली सरकारों ने अनुसूचित समाज के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। अगर किया होता तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत मिशन लांच न करना पड़ता। सीएम योगी रविवार को बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

          मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी न जाति की राजनीति करती है न धर्म की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन से स्वच्छता बढ़ी है जिससे बीमारियां दूर हुई हैं। जब वे गोरखपुर के सांसद थे तो पांच साल तक मस्तिष्क ज्वर से हो रही बच्चों की मौत पर अंकुश लगाने की मांग की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तो स्वच्छता के साथ एम्स जैसे हास्पिटल व दवाओं आदि से मस्तिष्क ज्वर से मौतें थम सी गई हैं। इस जानलेवा बीमारी से सर्वाधिक अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चे बीमार होते थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के कारण देशभर में 10 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय बने। दुनिया में भारत की तस्वीर बदली। इससे अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति की 95 फीसद आबादी लाभान्वित हुई। दो करोड़ 61 लाख लोगों को शौचालय दिए गए।

Related Articles

Back to top button