उत्तर प्रदेशराज्य
बाघ पकड़ने के लिए पिंजड़ा लेकर पहुंची वन विभाग की टीम
स्वतंत्रदेश ,लखनऊबाघ के हमलों के बाद वन विभाग हरकत में आया है। मंगलवार को वन विभाग के अधिकारी पिंजड़े के साथ ढोलई खुर्द गांव पहुंचे हैं। मौके पर अब पिंजड़ा लगाने की कवायद होगी।अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। यह बाघ अब तक एक किसान के बाद भैंस पर हमला कर चुका है।
इमलिया सुल्तानपुर इलाके में बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। डिप्टी रेंजरमुशीर अहमद ने बताया कि जब विशुनपुर में मिले पग चिह्न देखे थे तब उन्होने स्पष्ट कर दिया था कि ये पग चिह्न बाघ के हैं जो कि छोटा है। ट्रैप कैमरे लगाये गये मगर कैमरे में बाघ कैद नहीं हो पाया था।