बेसिक शिक्षा के अधिकारियों को जल्द मिलेगी एसीपी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अपर मुख्य सचिव कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी ने सभी विभागों में 30 सितंबर तक पदोन्नति प्रक्रिया पूरा करने का आदेश दिया है, वहीं शासन ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की अध्यक्षता में सुनिश्चित करियर प्रोन्नयन (एसीपी) के लिए चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी गठित किया है।

बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शैक्षिकसंशोधित कमेटी में प्रमुख सचिव के अलावा विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग, उप शिक्षा निदेशक (सेवा एक) प्रयागराज, वित्त नियंत्रक सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ को सदस्य बनाया गया है। इसके पहले 19 जनवरी 2022 को स्क्रीनिंग कमेटी गठित हुई थी, उसमें अब संशोधन हुआ है। सेवा समूह ‘ख’ में कार्यरत अधिकारियों को एसीपी का लाभ दिया जाना है। इसके लिए अधिकारियों के पहले, दूसरे व तीसरे वित्तीय उन्नयन के प्रकरणों पर विचार करने के लिए संशोधित स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कदम वेतन समिति 2008 की संस्तुतियों पर लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य कर्मचारियों के लिए एसीपी की व्यवस्था के तहत जारी शासनादेश के अनुसार उठाया गया है।