आवेदन करने का मिला एक और मौका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रांरभिक अर्हता परीक्षा – 2022 में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन कंप्लीट करने का एक और मौका दिया है। यूपीएसएसएससी ने पीईटी-2022 की आवेदन की तिथि में बदलाव करते हुए अब 31 जुलाई 2022 तक फार्म भरे जाने के लिए विंड़ों ओपन कर दी है जिसके तहत 31 जुलाई तक नए इच्छुक एवं पात्र कैंडिडेट्स भी अपनी दावेदारी कर सकेंगे।
यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने पीईटी (PET 2022) के आवेदन की तिथि में परिवर्तन करते हुए उम्मीदवारों को नया फार्म भरने, शुल्क भुगतार करने या शुल्क जमा कर फाइनल प्रिंट निकालने का एक और मौका दे दिया हो लेकिन शुल्क समायोजन एवं फार्म में संशोधन करने की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके लिए पूर्व में निर्धारित तारीख 3 अगस्त 2022 ही अंतिम तिथि है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस को देख सकते हैं।