उत्तर प्रदेशराज्य

योगी ने 56 लाख को जारी की वृद्धावस्था पेंशन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में परेशानी झेलने के साथ ही गरीबी से परेशान हर वर्ग के लोगों के साथ खड़ी योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को करीब 56 लाख लोगों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री की मौजूदगी में 55.77 लाख लाभार्थियों को कुल 836.55 करोड़ की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया।

                                           सरकार हर गरीब व असहाय के साथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान लाभार्थियों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ और सबका विकास पर विश्वास करती है। पीएम नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर हमारी सरकार सदैव गरीबों के साथ खड़ी रही है। इसके साथ ही तय किया गया था कि सभी को सरकारी योजना का लाभ मिले। इसी ध्येय को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर राज्य के लिए योजना भी तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक गरीब के हित और स्वावलंबन के लिए हर योजना को मजबूती से लागू किया है।

Related Articles

Back to top button