उत्तर प्रदेशराज्य

हत्या के व‍िरोध में ठाकुरगंज में लगाया जाम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: ठाकुरगंज में सोमवार देर रात जीआरएम लान के मालिक रोशनलाल के बेटे महेंद्र कुमार मौर्या की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस अभी तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवारजन ने घर के पास सड़क पर जाम लगा दिया। लोग बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। एसीपी चौक आइपी सिंह ने पीड़ित परिवार को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो सका।महेंद्र शीला गार्डन रिंग रोड स्थित अपने कपड़े की दुकान बंद करके सोमवार रात में घर वापस लौट रहे थे। भुवर पुल के नीचे पहले से पीछा कर रहे दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोकी इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाई थीं।

लखनऊ में सोमवार देर रात बदमाशों ने करीब आठ से 10 राउंड फायर‍िंग कर व्‍यापारी की हत्‍या कर दी थी। 

लहूलुहान महेंद्र को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। मंगलवार को परिवारजन ने भुवर गांव में ही महेंद्र का अंतिम संस्कार किया। महेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने कई स्थानों पर सीसी कैमरे खंगाले हैं। हालांकि अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है। क्राइम ब्रांच के अलावा अन्य टीमें भी लगाई गई हैं। सर्विलांस के माध्यम से भी जानकारी की जा रही है। आखिर बदमाशों ने महेंद्र की हत्या क्यों की, इसको लेकर भी रहस्य बना हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक सवार दो लोगों ने महेंद्र कि कार को ओवरटेक किया इसके बाद हाथ देकर गाड़ी रुकवाई। महेंद्र ने गाड़ी रोकी तो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button