कई नेता आज सपा में होंगे शामिल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मंगलवार को दूसरों दलों के नेता समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। अखिलेश यादव की मौजूदगी में कांग्रेस, बसपा और भाजपा के नेता सपा में शामिल होंगे। इससे पहले सपा प्रमुख ने देश में नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि देश में नोटबंदी के 5 साल पूरे होने से नोटबंदी से न काला धन न भ्रष्टाचार और न ही आतंकवाद रुका।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हुए कहा, नोटबंदी की 5वीं बरसी पर भाजपा उनका खुलासा करे जो काला धन लेकर विदेश फरार हो गये या वहां जा बसे। नोटबंदी से न काला धन रुका, न भ्रष्टाचार और न ही आतंकवाद। उन्होंने कहा नोटबंदी से अर्थव्यवस्था व आय बढ़ने का भाजपाई दावा अगर सच होता तो आयकर संग्रहण बढ़ता, पर बढ़ा काला धन। जरूरत नोटबंदी की नहीं नोटबंदी की है। 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक ही तब प्रचलन में रहे 1000 और 500 के नोटों को बंद कर दिया था। बाद में सरकार ने उन नोटों के स्थान पर 2000 और 500 के दूसरे तरीके के नए नोट जारी किए।