उत्तर प्रदेशराज्य

अगस्त में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अगस्त के महीने में यूपी के बैंक 10 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक संबंधी काम निपटाने के लिए इस महीने 21 दिन ही मिलेंगे। अमूमन हर महीने चार रविवार और दो शनिवार को मिलाकर 6 छुट्‌टी रहती है। मगर, इस महीने चार अतिरिक्त छुट्टी मिलेगी। इसमें मुहर्रम, रक्षाबंधन, 15 अगस्त और कृष्ण जन्माष्टमी शामिल हैं।

4 रविवार, 2 शनिवार के अलावा चार दिन और रहेगी छुट्‌टी

आरबीआई ने कैलेंडर के हिसाब से अभी तक यह छुट्‌टी निश्चित है। हालांकि, इसमें प्रदेश सरकार के आदेश के बाद परिवर्तन हो सकता है।वैसे तो आरबीआई की सूची के अनुसार इस महीने कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। मगर, बाकी 8 छुट्‌टी यूपी के बैंक कर्मचारियों को नहीं मिलती है। यह ऑफ अलग-अलग राज्यों के कर्मचारियों के लिए है। एसबीआई से रिटायर अनिल तिवारी बताते हैं कि रक्षा बंधन 11 और 12 दोनों तारीख को है। यूपी में अभी तक 10 को छुट्‌टी की बात है। आखिर फैसला सरकार की तरफ से जारी आदेश होगा।12 से 15 अगस्त तक लगातार 4 दिन कामकाज नहीं होगा। 12 को रक्षाबंधन, 13 को दूसरा शनिवार, 14 रविवार और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एटीएम में भी कैश आरबीआई या लीड बैंक से आता है। ऐसे में 4 दिन में एटीमए खाली होने से परेशानी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button