उत्तर प्रदेशलखनऊ
यूपी 112 में तैनात होमगार्डों को मिलेगा मानदेय
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी 112 सेवा में वाहन चालक के रूप में तैनात होमगार्डों के लिए शानदार खबर है। योगी सरकार ने उनके कठिन चुनौतीपूर्ण कार्यों को देखते हुए हर होमगार्ड को उनके ड्यूटी भत्ते के अलावा 150 रुपये दैनिक मानदेय देने का निर्णय लिया है। होमगार्ड लंबे समय से इसकी आस लगाए हुए थे जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है।
जारी शासनादेश के मुताबिक प्रदेश स्तरीय पुलिस इमरजेन्सी प्रबंधन प्रणाली (पीईएमएस) यूपी 112 में वाहन चालक के रूप में नियोजित होने वाले होमगार्ड स्वयंसेवकों को ड्यूटी भत्ते के अतिरिक्त 150 रुपये मानदेय प्रतिदिन प्रदान किया जाएगा।