लखनऊ में नजर नहीं आए जलशक्ति राज्यमंत्री खटीक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:तमाम आरोपों के साथ इस्तीफा देकर सियासी हलचल पैदा करने वाले जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक शुक्रवार को लखनऊ में नजर नहीं आए। माना जा रहा था कि मामला निपटने के बाद वह काम शुरू कर देंगे लेकिन वह बृहस्पतिवार देर शाम ही मेरठ के लिए निकल गए थे।
खटीक के इस्तीफे के बाद कई दिन राजनीतिक घमासान रहा। दिल्ली तक हलचल रही। बाद में मुख्यमंत्री व दिल्ली में भाजपा के उच्च पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद मामला निपटा। उन्होंने भी कहा कि वह पहले की तरह काम करते रहेंगे। ऐसे में यही माना जा रहा था कि वह शुक्रवार को लखनऊ में कामकाज शुरू कर देंगे। इस दिन लोक भवन में भूगर्भ जल सप्ताह के समापन का कार्यक्रम था, जिसमें सीएम योगी मौजूद थे। कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और दूसरे राज्यमंत्री रामकेश निषाद भी रहे लेकिन दिनेश खटीक नदारद थे।
ऐसे में चर्चा शुरू हो गई कि उनकी नाराजगी अभी दूर नहीं हुई है। उधर दिनेश खटीक ने कहा कि उनकी बेटी का जन्मदिन होने के कारण वह मेरठ आ गए थे। पर उन्होंने काम शुरू कर दिया है। शनिवार को वह बिजनौर में बाढ़ संबंधी बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं।