उत्तर प्रदेशराज्य

सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मिल गए निर्देश

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊपरिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के जिन शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर पैन कार्ड नंबर त्रुटिवश गलत अंकित है, वह 10 फरवरी तक आवेदन कर इसे ठीक करा सकेंगे। मानव संपदा पोर्टल पर पे-रोल माड्यूल लागू होने के चार साल बाद भी तमाम शिक्षकों के पैन कार्ड नंबर गलत अंकित हैं। स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से इस पर सख्त नाराजगी जताई गई है।महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने जिलों के शिक्षकों से जिनके पैन कार्ड नंबर गलत अंकित हैं उनसे आवेदन प्राप्त करें।खंड शिक्षा अधिकारियों की मदद से ऐसे शिक्षकों से आवेदन प्राप्त किया जाए। फिर 15 फरवरी तक इसे राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य स्तर पर मानव संपदा पोर्टल पर इस त्रुटि को दूर किया जाएगा।उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि जिलों की लापरवाही की वजह से शिक्षकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। गलत पैन कार्ड नंबर अंकित होने से उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल अब उन्हें राहत मिलेगी।

शिक्षक भर्ती की नियुक्ति की मांग को लेकर धरना जारी

वहीं दूसरे ओर, 69 हजार शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने रविवार को भी ईको गार्डेन में धरना जारी रखा। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने की विसंगति के कारण अभ्यर्थी दर -दर की ठोकर खा रहे हैं, जबकि हाईकोर्ट की डबल बेंच ने निर्णय हमारे पक्ष में सुनाया है।

Related Articles

Back to top button