उत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस ने हत्यारोपी को मुठभेड़ में दबोचा-प्रयागराज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बुधवार रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी राजा बाबू सरोज पकड़ा गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस का दावा है कि राजा बाबू ने मनीष कुमार की हत्या कर उसकी लाश गंगा में फेंकने की बात कबूली है। बता दें कि मनीष सोमवार रात से ही लापता है। पुलिस ने गंगा नदी में जाल डालकर शव की तलाश की, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

                             तीन दिनों से लापता मनीष का कुछ पता नहीं चला है।

सोमवार से लापता मनीष, परिवार ने 5 पर दर्ज कराया FIR

सोरांव थाना क्षेत्र के पुराना फाफामऊ निवासी मनीष कुमार सरोज (25 साल) सोमवार को घर से निकला, लेकिन उसके बाद से वह लापता है। परिवार वालों की सूचना पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो मंगलवार को उसका जंजीर व कुछ अन्य सामान गंगा नदी की कछार में बरामद हुए। उस पर खून के निशान मिले थे। परिवार वालों ने मामले में रसूलाबाद शिवकुटी के आशीष, ननके, राजाबाबू सरोज, मंजीत और आकाश उर्फ नागा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों का दावा था मनीष को उसके जानने वाले ही झांसा देकर बुला ले गए हैं।

मोबाइल के लोकेशन के जरिये अपराधी तक पहुंची पुलिस

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। इसी बीच बुधवार रात सर्विलांस के जरिए पता चला कि फाफामऊ में गंगा के कछार की तरफ मनीष को गायब करने वाले आरोपी छिपे हुए हैं। सोरांव पुलिस और SOG गंगापार मौके पर पहुंची और घेराबंदी की तो राजाबाबू ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में राजाबाबू के एक पैर में गोली लग गई। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button