उत्तर प्रदेशराज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे आगरा मेट्रो का शुभारंभ

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार सुबह 10:30 बजे वर्चुअल माध्यम से आगरा मेट्रो का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भूमिगत स्टेशन से ताज पूर्वी गेट स्टेशन तक सफर करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 9:30 बजे आगरा पहुंचेंगे और 11:00 बजे तक रहेंगे।छह मार्च की सुबह दस बजे कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल मेट्रो स्टेशन से सफर करेंगे। उनके साथ अतिथि भी होंगे। इसके बाद मेट्रो का संचालन बंद कर दिया जाएगा। ट्रैक की जांच होगी।

मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि शुभारंभ समारोह के बाद मेट्रो का संचालन नहीं होगा। यात्रियों को सफर करने की अनुमति नहीं होगी। सात मार्च से मेट्रो जनता के लिए चलेगी। प्राथमिकता वाले कारिडोर में ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा किला और मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button