18 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार सुबह भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 18 अफसरों का तबादला कर दिया है। आईपीएस सभाराज को पुलिस उपमहानिरीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो लखनऊ और आईपीएस स्वामी प्रसाद को पुलिस उपमहानिरीक्षक विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊ में नवीन तैनाती मिली है। वहीं आईपीएस राजीव मेहरोत्रा को पीटीएस उन्नाव भेजा गया है।
कुछ समय पूर्व इन्हें पुलिस अधीक्षक से पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया था। अब उन्हें नवीन तैनाती दी गई है।
आईपीएस सौमित्र यादव को रेलवे से यूपी 112 में नवीन तैनाती मिली है। आईपीएस रमेश को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, बाबू राम को ईओडब्लू कानपुर से सीबीसीआईडी लखनऊ, आईपीएस दयानन्द मिश्रा को फूड सेल, आईपीएस योगेश सिंह को रायबरेली पीएसी से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ भेजा गया है।