रोड शो से पहले ही गुजरात में मिले 25 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो करने गई योगी सरकार की टीम को रोड शो से पहले ही बृहस्पतिवार को 25 हजार करोड़ रुपये निवेश प्रस्ताव मिले हैं।गुजरात की टोरेंट फार्मा ने यूपी में फार्मा प्लांट लगाने के लिए 24 हजार करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव दिया है। वहीं अमूल इंडिया ने पश्चिमी यूपी के बागपत में 900 करोड़ की लागत से नया प्लांट लगाने का प्रस्ताव रखा है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेश आमंत्रित करने के सिलसिले में राज्य सरकार की टीम बृहस्पतिवार शाम गुजरात पहुंची। मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और ज्ञानेंद्र नाथ सिंह ने टोरेंट फार्मा के अधिकारियों से मुलाकात की।उन्होंने टोरेंट के फार्मा प्लांट का जायजा भी लिया। उन्होंने टोरेंट फार्मा को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया। कंपनी की ओर से यूपी में फार्मा प्लांट लगाने के लिए 24 हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव दिया।
वहीं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एसीएस नवनीत सहगल ने ट्रांसस्टेडिया समूह और अमूल समूह के सीईओ जयन मेहता से मुलाकात की। मेहता ने बागपत में अमूल का नया प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया।नए प्लांट पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे और सौ करोड़ रुपये के निवेश से दूध संग्रहण यूनिट की क्षमता को 10 लाख लीटर दूध प्रतिदिन से बढ़ाकर 25 लाख लीटर किया जाएगा। अमूल का दावा है कि इससे दो लाख किसानों को फायदा होगा और 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा।लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर और अधिकारियों की यह टीम शुक्रवार को अहमदाबाद में बिजनेस टू गवर्मेंट बैठक और रोड शो कर निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेगी।