उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में कोरोना के 196 एक्टिव केस

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 17 नए मामलें सामने आए। वही 12 मरीज रिकवर हुए। प्रदेश के 67 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया । फिलहाल प्रदेश में 196 एक्टिव केस हैं। 24 घंटे में 2 लाख 9 हजार 252 सैंपल के टेस्ट किए गए। अब तक प्रदेश में 07 करोड़ 69 लाख 25 हजार 210 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। इस दौरान पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से कम और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।

                                          यूपी में बुधवार को 17 नए कोविड केस रिपोर्ट हुए

30 जिले रहे कोरोना मुक्त,67 जिलों में नही मिले पॉजिटिव केस

अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सुल्तानपुर में अब एक भी कोरोना एक्टिव मरीज नहीं है।यह सभी जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।इसके अलावा बुधवार को प्रदेश के 67 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।

Related Articles

Back to top button