उत्तर प्रदेशराज्य
PM के दौरे से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री के यूपी दौरे से पहले कानपुर में माहौल बिगाड़ने की साजिश हुई। बिल्हौर पंतनगर में रात 11 बजे एक युवक राहुल पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावर दूसरे समुदाय के थे। युवक के समर्थन में तमाम लोग सड़क पर उतर आए। जय श्री राम के नारे लगाने लगे। पुलिस ने लोगों को शांत कराया।
गांव में तनाव का माहौल देखकर पीएसी तैनात की गई है। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा और मंडलायुक्त राजशेखर घायल युवक को देखने हैलट अस्पताल पहुंचे। 60 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
प्रधानमंत्री बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए जालौन आ रहे हैं। कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट पर चेंज ओवर होगा। यानी दिल्ली से विमान चकेरी एयरपोर्ट पर लैंड होगा। फिर यहां से वे सेना के हेलिकॉप्टर से जालौन जाएंगे।